Railway concession form for student 2024 – रेलवे कन्सेशन फॉर्म कैसे भरें ? , आप भी ले सकते है लाभ . जाने क्या है पूरा process .
सभी दिव्यांग नागरिकों, छात्रों को रेलवे के द्वारा रियायत पास या टिकट पर रियायत देती जिसकी पूरी प्रक्रिया हम इस लेख में साझा करेंगे कि किस सुविधा के लिए क्या प्रक्रिया है। सबसे पहले तो इसमें दिए गए जानकारी को बहुत ही सावधानी से एक एक पॉइंट को पढना पड़ेगा। आज हम जानेंगे की दिव्यांग और छात्रो को इसका लाभ कैसे मिलता है
1 – दिव्यांग (Railway concession form for Handicapped ) 2 – छात्रों ( Railway concession form for student )
सबसे पहले हमलोग दिव्यांग के आवेदन की प्रिक्रिया जानेंगे फिर छत्रो को लाभ कैसे मिलेगा उसके बारे में समझेंगे
1 – दिव्यांग (Railway concession form for Handicapped )
दिव्यांग/विक्लांग व्यक्तियों को रियायत:- यह रियायत तभी मिलता है जब रेलवे के द्वारा रियायत प्रमाण-पत्र या विक्लांग फोटो प्क् कार्ड जारी किया गया है।
यह प्रमाण पत्र 02 तरीकों से बनवाया जाता है।
(1) पहला:- दिव्यांग नागरिकों को अपने सारे दस्तावेज की फोटो कॉपी अपने नजदिकी रेलवे स्टेशन के क्त्ड कार्यालय में जमा करना पड़ता है। जमा करने के कुछ दिनों के बाद उनका प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाता है।
(2) दूसरा:- पहले तरीके में कुछ समस्याओं को देखते हुए कुछ रेलवे डिविजन द्वारा विक्लांग को रियायत पास या प्रमाण-पत्र बनाने के लिए व्दसपदम आवेदन मांगे जाते हैं, जिसके बाद कार्यालय द्वारा सत्यापित करते हुए व्दसपदम प्रमाण-पत्र जारी कर दी जाती है।
दिव्यांग को लाभ:- यह प्रमाण-पत्र बन जाने के बाद IRCTC या रेलवे Counter से Ticket Booking करने पर रियायत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य तथ्य जो जानने योग्य है (FAQ)
(1) भारतीय रेल के किस-किस डिविजन में Online सुविधा दी गयी है।
दिव्यांग का रियायत प्रमाण-पत्र बनाने के लिए Online आवेदन भारतीय रेल के 4 रेलवे जोन में कुल-09 डिविजन में यह प्रारंभ की गयी है जो निम्नवत् है:- ( Railway concession form for student के लिए अभी ऑनलाइन प्रक्रिया सुरु नहीं की गयी है ।
1. Northern Railway ( NR) – (A) Delhi (DLI) (B) Lucknow (LKO)
(C) Moradabad (D) Ambala (UMB)
(E) Firozpur (FZR)
2. Central Railway ( CR) – Mumbai (CMST)
3. Southern Railway (SR) – Chennai Central (MAS)
4. South Central Railway (SCR) – Securndrabad – (SC) ,Hydrabad (HYB)
भविष्य में भारतीय रेल के और भी डिविजन के द्वारा व्दसपदम प्रक्रिया शुरू करने की संभावना जतायी जा रही है।
(2) दिव्यांग के प्रकार जो इसके लिए पात्र होंगे।
रेलवे फोटो ID – प्रमाण पत्र या रियायत प्रमाण-पत्र के लिए निम्नलिखित दिव्यांग पात्र माने जाते हैं ।
• पूर्णतया दृष्टि बाधित दिव्यांग, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति (जो सहायक के बिना यात्रा नही कर सकते हैं ।
• पूरी तरह से सुनने और बोलने में असमर्थ व्यक्ति।
• आर्थोपेडिक व्यक्ति जो चलने में निश्क्त हैं और सहायक के बिना नही चल सकता है।
(3) आवश्यक दस्तावेज।
आवश्यक दस्तावेज
(1) विक्लांग प्रमाण-पत्र ( इसके लिए आपको बटन पर क्लिक करें ) – विक्लांग प्रमाण-पत्र
(2) रेलवे रियायत प्रमाण-पत्र
(3) पासपोर्ट साईज फोटो
(4) आधार/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
(5) मोबाईल नम्बर
(6) ई-मेल आईडी
(4) Online Concession की प्रक्रिया।
o सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी पर स्वयं अभिप्रमाणित होना चाहिए। साथ ही साथ 600kb के नीचे हो।
o सभी दस्तावेज अलग-अलग स्कैन करना होगा।
o सभी स्कैन दस्तावेज को PDF या JPG में होना चाहिए।
o फार्म को भरते समय अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि सब कुछ सही-सही भरना चाहिए। एक बार भरने पर Submit के बाद Reedit करने की अनुमति नही होगी।
o Hospital की विवरणी भरते समय अपने राज्य और जिले की जानकारी सही-सही भरें।
(5) Online के समय क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए। (Railway concession form for student )
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आपको इम्न्लिखित कुछ बताओ को ध्यान से समझना पड़ेगा यदि आधार वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म को आप सबमिट कर देते है तो किसी भि संसोधन की अनुमति आपको नहीं मिलेगी . इस लिए सुझाये गए निर्देशों को सावधानी पूर्वक भरें तभी SUBMIT करें . तो आइये जानते हैं की ऑनलाइन आवेदन को कैसे जमा करना है ।
यदि आपके रेलवे डिविजन में ऑनलाइन सुरु नहीं की गयी है तो आप अपने नजदीकी railway station पर जाकर PRO से मिलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते है ।
ONLINE प्रक्रिया
- इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको Official Web portal Divyagancard पर जाना होगा-
- उसके बाद आपको new User पर click करना होगा
- फिर आपको अपना राज्य ( State ) और अपनी नजदीकी रेलवे स्टेशन ( Nearest Railway Station ) को चुनना है ।
- उसके बाद I confirm राजी नामा पर टिक कीजिये
- उसके बाद पुरे आधार और मोबाइल नंबर दल कर उसका OTP डालिए
- पुरे फॉर्म को सावधानी पूर्वक भर कर signup पर क्लिक कीजिये
आपको एक मेसेज मिलेगा उसके बाद फिर http://Divyangjanid.indianrail.gov.in इस पोर्टल पर जाकर log in कीजिये
इसके बाद आपको एक फॉर खुलेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरकर जमा कर दीजिये जो 15 से 20 दिनों बाद डिवीज़न के द्वारा सत्यापित करते हुए आपको प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया जाएगा जिसे आप Download कर सकते है ।
2 – छात्रों ( Railway concession form for student )
जहाँ एक तरफ दिव्यंगो के लिए बहुत से डिवीज़न में ऑनलाइन की प्रक्रिया सुरु की गयी है वही छात्रो Railway concession form for student के मामले ऐसी कोई सुबिधा नहीं दी गयी है परन्तु उनको कन्सेशन की सुबिधा कैसे मिलेगी इसकी जांनकारी हम आपको बता रहे है ।
यदि आपकी उम्र 25 वर्ष तक है या SC / ST के कोटि से आते है तो आपको रेलवे रियायत का लाभ मिल सकता है । यह प्रक्रिया पूरी तरह offline होता है और आप से नजदीकी रेलवे station के PRO ( Public Relation Officer) मिलकर उनसे फॉर्म कलेक्ट करते हुए अपनी लाभ को प्राप्त कर सकते है । Railway concession form for student इसके लिए कोई अलग से प्रक्रिया नहीं है ।
- सबसे पहले आपको अपने संस्थान से ( जहा आप अध्यन कर रहे है ) प्रमाण पत्र लेना होगा की आप यहाँ अध्यनरत और आपका शहर यहाँ से दूर है साथ ही साथ यह भी दर्शाया गया हो की शैक्षणिक कार्यो हेतु या अपने टूर हेतू बहार जाना आवश्यक है ।
- रेलवे ऑफिस के द्वारा उपलब्ध कराये गए फॉर्म पर भी आपके शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित किया गया हो ।
- आधार कार्ड और एक ID प्रूफ मांगे जाने पर देना अवश्यक होता है ।
Railway concession form for student यह रियायत आपको टिकट के Base Fare पर दे होता है जैसे —
Normal Ticket | After Concession Ticket | ||||
Example | Fare | Example | |||
Ticket Base Fare | 100 | 1 | Ticket Base Fare | 100 | |
Railway Charges | 20 | 2 | Concession 50% ( Base Fare * 50% ) | 50 | |
Total Fare | 120 | 3 | After Concession Base Fare ( Base Fare – Discount) | 50 | |
4 | Railway Charges | 20 | |||
5 | Actual Total Fare ( 3 + 4) | 70 |
Railway concession form for student की प्रक्रिया में अपने नजदीकी station के PRO से संपर्क किये बिना आपका रियायत नहीं मिलेगा
और भी जानकारी के लिए आप यहाँ देख सकते है