PM Surya Ghar Yojna 2024 – पीएम सूर्य घर योजना – मुफ्त बिजली । How to get Benefit ?
PM Surya Ghar Yojna ( पी० एम० सूर्य घर योजना ) एक ऐसी पहल है जो भारत सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से, सरकार ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने तथा थर्मल और दुसरे तरह के बिजली उर्जा के उपयोग को कम करने हेतु एवं सभी लोगो के घरों में बिजली की उपलबध्ता पहुँचाने के लिए प्रयास कर रही है।
इसका मुख्य लक्ष्य हर घर में सौर ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जान है ताकि ऊर्जा संकट को कम किया जा सके और साथ ही नए स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों का विकास हो सके।
इस योजना के अंतर्गत, सरकार ने बिजली की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में विशेष परियोजनाएं भी चला रही है। यहां तक कि दूरदराज क्षेत्रों में भी सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है।
PM Surya Ghar Yojna ( पी० एम० सूर्य घर योजना ) लक्ष्य –
इस योजना का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों का विकास करने के साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित करने में मदद करेगा। सौर ऊर्जा विकसित देशों के बीच उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे कि आधुनिकीकरण के माध्यम से विकास हो सके और
रोजगार को बढ़ावा –
PM Surya Ghar Yojna ( पी० एम० सूर्य घर योजना ) न केवल लोगों को ऊर्जा बचाने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि इससे नौकरियों का स्त्रोत भी बढ़ता है। आज जिस तरह से रोजगार की कमी महसूस की जा रही है , इस योजना के आने से नए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सामग्रियों का उत्पादन, बिक्री, और सेवा के क्षेत्र में नई नौकरियों का सृजन होता है, इस योजना में युक्त नौजवानों एवं व्यक्तियों को अच्छे रोजगार मिल रही है ।
मुफ्त बिजली योजना में कैसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री, क्या है पूरा प्रोसेस ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करना होगा और सावधनी पूर्वक मांगे गए जानकारी को भरना पड़ेगा ।
-
- सबसे पहले आपको सरकार के अपने पोर्टल पर जाना होगा PM Surya Ghar Yojna
- उसके बाद Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का नया पोर्टल खुल जाएगा । यदि पहले से रजिस्टर्ड है तो log in पर क्लिक करें , यदि नए है तो राईट सिदे के फॉर्म को भरें ।
- यहाँ आपको सबसे पहले अपना राज्य ( state ) चुनना है ।
- फिर उसके बाद आपको अपना जिला ( District ) चुनना है ।
- उसके बाद Electricity Distribution Company / Utility को चुनना है ।
- अंत में आपको अपना उपभोक्ता नंबर ( Consumer Account Number ) डालना है ।
फिर next के बटन पर क्लिक करना है . उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे भरना है ।
- उसके बाद आपको discom से अप्रूवल आने तक इन्तेजार करना है ।
- जब आपको फिजिब्लिटी अप्रूवल मिल जाए उसके बाद आप डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट लगवा सकते है ।
- प्लांट का आपके घर पर फुल इंस्टालेशन हो जाने के बाद आप को नेट मीटर के लिए पुरे विवरण के साथ अप्लाई करना होगा ।
- नेट मीटर के इंस्टालेशन और पूरी जाँच इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार किया जाएगा ।
- अंत में जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी तब उसके बाद आपको बैंक डिटेल्स और एक कैंसिल चेक ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करना होगा ।
- यह प्रक्रिया लगभग 30 दिनों में पूरा हो जाएगी उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशी भेज दी जाएगी ।
क्या है सब्सिडी —-
इस योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी की गणना कैसे की जाती है कितना सब्सिडी मिलता है उसके लिए आपको नीचे के डाटा को समझना पड़ेगा ।
उपकरणों का निर्माण योजना अनुसार –
PM Surya Ghar Yojna ( पी० एम० सूर्य घर योजना ) के तहत सरकार ने सौर ऊर्जा से चलने वाले विभिन्न उपकरणों का निर्माण करना सुरु कर दी है जो लोगों के लिए सस्ते और टिकाऊ उपकरण है। इस योजना के अंतर्गत, लोगों को सौर ऊर्जा से चलने वाले बिजली के उपकरण जैसे सोलर पैनल, सोलर पंप, सोलर वॉटर हीटर, और सोलर लाइट्स आदि को सस्ते दर पर खरीदने का अवसर मिलता है। इसके अलावा, सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को सौर ऊर्जा से संबंधित उत्पादों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की है , ताकि हर शहर में छोटे छोटे उद्योग को बढावा मिल सके ।
और भि योजनाओ की जानकारी के लिए योजना दर्पण के All Scheme सेक्शन में जा सकते है ।
- इसके साथ मत्स्य योजना पर लाखों की सौब्सिद्य प्राप्त कर सकते है ।
सूर्य घर योजना से गरीब लाभ नही ले पाएंगे कितने लोग 178000 का टोकन मनी दे पाएंगे । इस से अच्छा सरकार सभी बिजली उपभोक्ता का छत का किराया दे देती और सुरक्षा का जिम्मेबारी का बांड भरा लेती ।
आप 80 करोड़ को राशन देते है खाने को ऐसे लोग कैसे इसका लाभ लेंगे। योजना का समीक्षा आपेक्षित🙏🙏