Ayushman Bharat Hospital List – आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2024 . जाने पूरी हॉस्पिटल लिस्ट .
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनओं में सुमार गरीबो के लिए वरदान शाबित होता आयुष्मान भारत योजना लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी शाबित हो रही है . आये दिन गरीब किसान परिवार इस योजना कलभ ले रहे है परन्तु बहुत से ऐसे परिवार है जिनका कार्ड तो बन चूका है परन्तु वो इसका लाभ लेने से बंचित है और इसका मुख्या कारण जानकारी की आभाव है .
Ayushman Bharat- आयुष्मान भारत क्या है लाभ –
हॉस्पिटल लिस्ट जानने से पहले हम समझ ते है की आखिर इस योजना का लाभ क्या है – आखिर हॉस्पिटल लिस ही क्यों जरुरत है , भारतीय नागरिकों को चिकित्शिये सहायता पहुँचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा इस योजना की सुरुआत की गयी जिसमे इस योजना के अन्दर आने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाती है . इसकी खास बाते ये है की
- बीमार होने की स्थिति में इस योजना में कैशलेस लेनदेन की सुविधा है अर्थात आपको किसी भी तरह की कोई भुगतान करने की आवस्यकता नहीं है , हॉस्पिटल में भर्ती होने पर सारा खर्च इस योजना के माद्यम से व्यय की जाती है . जिसमे अधिकतम 5 लाख तक की मुफ्त चित्सा शामिल है
- हॉस्पिटल में ठहरने की भी सुबिधा दी गयी है ।
- बीमारी के दौरान पूर्व भर्ती होने पर पूर्व और पश्चात के सभी खर्च इस योजना में आते है ।
- चिकित्षा के समय यदि किसी तरह की जटिल समस्या उत्पन्न होती है तब भी सारा खर्च इस योजना के मध्यम से व्यय की जाएगी ।
- इस योजना का लाभ परिवार के नामित सभी सदस्यों को मिल सकता है ।
- परिवार की संख्या , लिंग भेद या उम्र की कोई सीमा इस योजना में नहीं है ।
- कार्ड बनने के पहले दिन से ही सभी शर्त लागु हो जाती है ।
कैसे और कहां बनेगा आयुष्मान कार्ड ( Golden Card )
- इस योजना के लाभ लेने के लिए आपका राशन वार्ड में नाम होना अति आवश्यक है । साथ ही आप ऑनलाइन PORTAL जा कर चेक कर सकते है ।
- एक पहचान पत्र ( पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र) होना अनिवार्य है ।
- सहज वसुधा केंद्र , online portal , CSC . ग्राम पंचायत कार्यालय , RTPS लोक सेवा केंद्र , यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता जांच कराते हुए आयुष्मान कार्ड ( Golden Card ) बनवा सकते है ।
- कार्यपालक सहायक के सहयोग से अपने पंचायत सचिव से संपर्क करते हुए पंचायत में भी आयुष्मान कार्ड ( Golden Card ) बनवा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत impanel अस्पताल के emergency में भर्ती होने के दौरान भी आयुष्मान कार्ड ( Golden Card ) नि:शुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।
- इलाज के दौरान यह कार्ड दिखाना अनिवार्य है अन्यथा आपको इसकी सुविधा नहीं मिलेगी ।
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी आपको इलग के लिए सभी अस्पतालों में इससे लाभ नहीं ले सकते है . तो किस हॉस्पिटल में इसका लाभ मिलेगा आइये जानते है
Ayushman Bharat Hospital List – आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट –
अपने नजदीक के हॉस्पिटल का लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको
-
- 1: सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत के सरकारी WEBSITE PMJAY पर जाना होगा है ।
- 2: अपने अहिसब से अपने State – राज्य एवं District – जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा करें।
- 3: Public ( सरकारी ) / Private ( Not for Profit )/ Private ( for Profit ) इनमे से एक को चुनना होगा ।
- 4: जिस रोग के लिए चिकित्षा चाहते है उस रोग को सेलेक्ट कीजिये ,
- 5: “कैप्चा कोड” को भरने के बाद search पर क्लीक करना होगा
सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आपसे सम्बंधित सारे हॉस्पिटल का लिस्ट खुल कर सामने आ जायेगा . इसके बाद आप अपने सुविधा अनुसार जिस अस्पताल में जाना चाहते है जा कर अपनी चिकित्षा करवा सकते है .
विशेष जानकारी के लिए अप Ayushman Bharat पर क्लिक कर सकते है
इसके साथ ही साथ बहुत से लाभ करी योजना आपके लिए All scheme यहाँ देख सकते है
finaly यही समझ आटा है की यह एक बहुत ही लाभ करी योजना है सुर इस योजना के अंतर्गत यदि आप eligible है तो जल्द से जल्द आयुष्मान भारत का कार्ड बना लेना चाहिए ताकि समय पर आप इसका लाभ ले सकें ।