Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना – How to enroll ?
भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिको के लिए पेंशन आधारित एक बहुत ही बेहतरीन योजना चलाया जा रहा है जिसे हम Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है . वैसे पेंशन की सुविदा सिर्फ नौकरी पेशा वालो को मिलता था परन्तु यह योजना सिर्फ और सिर्फ असंगठित श्रमिकों के लिए ही बनाया गया है ताकि 60 साल के बाद उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके .
Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना माप दण्ड –
इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के उम्र के किसी भी भारतीय नागरिक को मिल सकता है . कोई भी व्ताक्ति पेंशन की राशी 60 साल बाद Rs 1000 /-@Monthly या Rs 2000 /-@Monthly या Rs 3000 /-@Monthly या Rs4000 /-@Monthly या Rs 5000 /-@Monthly रूपये प्रति माह प्राप्त कर सकता है . प्रति वर्ष प्राप्त होने वाली राशी की गारंटी के आधार पर योगदान की राशी तय की जाएगी . यदि आप 60 साल की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रतिमाह चाहते है तो आपको योगदान की राशी 5000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के योगदान से कम ही आँका जाएगा . प्रति माह प्राप्त होने वाली राशी आपके योगदान के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है .
- उम्र सीमा क्या है – इस योजना में लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष अनिवार्य है .
- लाभार्थी का भारत के किसी भी बैंक या डांक घर में बचत खाता होना अनिवार्य है .
- भारत के नागरिक हों और उनका आधार कार्ड होना चाहिए ( आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य नहीं है परन्तु बैंक के KYC इसके बिना अधुरा रहती है .
- साथ ही साथ सक्रिय मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करना होता है .
Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना की आवस्यकता –
एक निश्चित समय के बाद जब किसी भी व्यक्ति की आमदनी का श्रोत लगभग बंद हो जाता है us समय आर्थिक तंगी से बचने के लिए पेंशन की आवस्यकता पड़ती है जो प्रतिमाह आपको एक मुस्त और पहले से निर्धारित राशी आपको उपलब्ध कराती है जिससे आपके दैनिक जीवन आर्थिक भर को कम करने में सहायता मिलती है .
- निश्चित समय ( बुढ़ापे की उम्र में ) पर आय में कमी होना .
- जीवन यापन के खर्चो में ब्रिधि होना
- परिवार बड़ा होना और आमदनी कम होना
- एक निश्चित आय जो बुढ़ापे में जीने का सहारा बनता है
- दीर्घायु होने पर आर्थिक तंगी में मदद
Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना का लाभ –
अटल पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है की लाभार्थी द्वारा स्वीकार किये गए नियमो के अनुकूल यदि उनका अंशदान की गारंटी सरकार निर्धारित करती है और किसी कारन वश 60 की उम्र में बित्तिये अनियमितताओं के कारन रेतुर्न की राशी गारंटी से कम होती है तब भी सरकार लाभार्थी के खाते में गारंटी की राशी ही देगी और कम होने वाली राशी सरकार अपने तरफ से देगी . वही यदि गारंटी से अधिक होती है तब भी लाभार्थी के खाते में बढे हुए राशी हो भेज दी जाएगी .
सरकार अपने तरफ से कुल योगदान का 50% का या 1000 रूपये प्रति साल ग्राहंक के ख्हते में दोनों में से जो भी कम होगा जमा करेगी . इसमें आपको टैक्स भी नहीं लगाया जाता है .
Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजना खोलने की प्रक्रिया –
- जहाँ बचत खाता है ( बैंक / पोस्ट ऑफिस ) वहाँ संपर्क करें . यदि खाता नहीं है तो खता खोलवाना अवास्य्क है
- अधिकारी से संपर्क करते हुए फॉर्म को भर कर सभी दस्तावेज के साथ जमा करें .
- लेन देन और खाते की जानकारी लगातार प्राप्त करने के लिए आधार और मोबाइल नंबर भी प्रदान करे .
- बचत ख्हते में प्रयाप्त राशी जमा कराये ताकि योगदान की राशी की कटौती हो सके .
योगदान की तिथि या विधि क्या है – योगदान की राशी का निवेश माशिक/तिमाही/छ्माही के अन्तराल पर की जा सकती है और यह प्रक्रिया आपके बचत खाते से ऑटो डेबिट के रूप में की जाती है . माशिक योगदान की स्थिति में पहले महीने के किसी भी तिथि को किया जा सकता है तथा तिमाही की शर्त में तय पहले महीने के किसी भी तिथि को एवं छ्माही में पहले महीने के किसी भी तारीख को किया जा सकता है
पेंशन धारी के सम्बन्ध में –
निकासी कैसे होगी –
- किसी भी कारण से 60 वर्ष पूर्व लाभार्थी की मृत्यु की स्थिति में –
- यदि किसी भी कारन से अंशदान करता ( लाभार्थी ) की मृत्यु हो जाती है उस स्थिति में में पति या पत्नी इस योजना को आगे 60 वर्ष तक योगदान करते हुए ले जा सकते है .
- योगदान नहीं करने की स्थिति में मृत्यु के समय तक पुरे जमा हुई राशी को पति या पत्नी या नोमनी को लौटा देने की प्रावधान है .
- 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर – यदि उम्र सीमा 60 साल पूर्ण होती है तो गारंटी पेंशन की राशी जीवित होने की स्थिति में उसके खाते में प्रति माह दी जाएगी अथवा मृत्यु होने की स्थिति में पूर्ण जमा की गयी राशी उसके पति या पत्नी या नोमनी को दे दी जाएगी .
- यदि 60 साल से पहले निकाशी कोई चाहता है तो उसके द्वारा तब तक का जमा की गयी राशी बैंक चार्ज या पोस्ट ऑफिस के खातों के मेंटेनेंस चार्ज काटकर लौटा दी जाएगी
Conclusion – निष्कर्ष – उपर्युक्त तथ्यों को यदि हम ध्यान दे तो यही समझ आता है की Atal Pension Yojna – अटल पेंशन योजनाएक लाभ दायक योजना है जिसमे बुढ़ापे में प्रतिमाह एक निर्धारित राशी हमें प्राप्त होती रहित है जिससे आर्थिक दिक्कतों से बचा जा सकता ही . और इससमे निवेश करना कोई गलत कदम नहीं हो सकता है .
इस योजना की जानकारी आपको भारत सरकार की सरकारी वे साईट पर भी उपलब्ध है https://www.india.gov.in/
और भी बहुत सी जानकरी को को आप योजना दर्पण के पोर्टल पर जाकर प्राप्त कर सकते है .
इसे भी आप देख सकते है
-
Matsay Sampada Yojna 2023 -24 . How to get it ?- मत्स्य पालन योजना 2023-24-
-
National agriculture insurance scheme-2024 – How to get it ? , राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना-2024
-
Free Online Course . भारत सरकार ने सुरु की निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स ।