Free Online Course
भारत सरकार ने सुरु की निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स । आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि सरकार समय समय पर भारत के नागरिकों के लिए तरह तरह की योजनाओं को प्रारंभ करती रहती।
अपनी बिभिन्न योजनाओं के बीच भारत के हर तबके हर उम्र के लोगोंको लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता रहा है । इन्ही सोच को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों और व्यक्ति विशेष के लिए एक बहुत अच्छी और कारगर सेवा की सुरुआत की है ।
इसके अंतर्गत भारत सरकार ( Ministry of Education) ने एक Education Portal शुरू किया है, जहांपर आप फ्री में Online कोर्स कर सकते हैं।
इस पर IIT, IIM समेध 1185 कोर्स को शामिल किया गया हैं।
तो आइये जानते है कि साधारण नागरिक या छात्र को इसका लाभ क
Free Online Course . भारत सरकार ने सुरु की निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स । इसके लिए सबसे पहले आप
के वेबसाइट पर जाएं और Sign Up पर क्लिक करके अपना यूजर आइडि और पासवर्ड ( User Id और Password ) बना लें ।
अपना email id डालकर OTP से वेरिफिकेशन को पूर्ण करें । उसके बाद आप अपने पसंद का कोर्स को सर्च करें और जॉइन ऑप्शन पर क्लिक करें । फिर से आपको एक फॉर्म सामने दिखेगा उस फॉर्म में जरूत के अनुसार मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आप उपलब्ध कराए गए कोर्स को जॉइन कर सकते हैं।
उसके बाद आपकी ऑनलाइन क्लास निर्धारित समय के अनुसार सुरु कर दी जाएगी । आप लगातार पोर्टल पर लोग इन करते हुए अपने अनुसार चुने गए कोर्स का अध्ह्याँ कर सकते है . साथ ही साथ आप अपने परिवार के ऐसे सदस्य को जो घर से बहार दूर जाकर महंगे कोर्स नहीं कर सकते या जिनके पास सुबिधा की कमी है इस तरह की कोर्स करने में , जानकारी प्रदान कर उनको सिखने में मदद कर सकते है .
आज के डिजिटल दुनिया में भारत सरकार के Ministry of Education Department के तरफ से उठाया गया यह कदम निःसंकोच रूप से एक सफल और करिशिल कार्य है जिससे ग्रामीण और सहरी क्षेत्र के बहुत से छात्रो को लाभ प्राप्त होगा जो दूर जाकर अपने इच्छा अनुसार कोर्स करने में असमर्थ थे . तनिक प्रयाश मात्र एवं बेहद ही कम शुल्क मात्र 1000 /- एक हजार रूपये मात्र से अपने करियर के लिए अपने इच्छा अनुसार कोर्स का चयन करते हुए सिक्षा आरम्भ कर सकते है और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है .
कोर्स पूरा करने के बाद आप सुझाए गए इंस्टिटूट से भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं . सरकार ने धोखाधड़ी को रोकते हुए तथा किसी भी तरह की गलत सर्टिफिकेशन से छत्रो को नुकसान न हो इसके लिए सभी कोर्स के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मुहैया करने का जो प्रावधान किया है उसके लिए आपको एक परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा एवं साथ ही साथ आपको एक हजार रुपे की फीस भी ऐडा करनी होगी । परीक्षा में उय्रिन होने के उपरांत ही आप us सर्टिफिकेट के योग्य समझे जाएँगे . यदि किसी कारन वस आप ने परीक्षा हेतु पूरी प्रक्री को संपन्न किया और आप उस परीक्षा में उतरीं नहीं हुए तो आपके पास एक और आप्शन ये है की आप फिर से परीक्षा दे सकते है . दुबारे दी गयी परीक्षा में सफल होने के उपरांत आपको आपके कोर्स के अनुसार एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो पुरे भारत में कही भी मन्य समझी जाएगी . इस प्रमाण पत्र कुयोग आप अपने जरुरत के अनुसार कर सकते है . यह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सर्टिफाइड मणि जाएगी .
ऐसी ही और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे तथा https://yojnadarpan.com के पोर्टल पर दिए गए विभन्न योजनाओँ से जानकारी प्राप्त कर अपनी जीवन शैली को और भी मजबूत बना सकते हैं ।